सीएम जयराम ठाकुर की दो टूक…..विकास कार्यो में कोई लापरवाही बरती तो लिया जायेगा कड़ा संज्ञान
लोकमत उदय मंडी ब्यूरो
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विपाशा सदन मण्डी में चल रहे विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की समीक्षा बैठक करते हुये अधिकारियों से कहा है कि विकासात्मक परियोजनाओं को तय समय सीमा के भीतर पूरा करे ताकि परियोजना लागत न बढ़ सके और लोगों को विकास योजनाओं का लाभ समय रहते मिल सके। उन्होने कहा कि वर्तमान में मण्डी जिला में चार हजार करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है जिसमें लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति, राज्य विद्युत बोर्ड, पर्यटन और अन्य कई विभागों के कार्य शामिल है।
मंडी जिला में 5.61 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया लोकार्पण
मण्डी शहर में 200 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाएं पर कार्य चल रहे है जिसमें से एशियाई विकास बैंक द्वारा सहायता प्राप्त 41 करोड़ रुपये की सौन्दर्यीकरण परियोजनाएं, 83 करोड़ रुपये की पेयजल योजना, 69 करोड़ रुपये की मल निकासी योजना, 50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली सड़कें, भवन व पुल और 25 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विकटोरिया पुल का लोकार्पण किया जा चुका है। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग के 1202 करोड़ रुपये की निर्माण लागत से निर्मित होने वाली 137 परियोजनाएं, जिसमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 344 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली 77 परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई हैं। 54 पेयजल, सिंचाई, मल निकासी और बाढ़ से बचाव की परियोजनाओं के कार्य जिले में जल शक्ति विभाग के द्वारा किए जा रहे है जिसमें 1535 करोड़ रुपये का कुल निवेश किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि परियोजनाओं के कार्यान्वयन में आ रही बाधाओं को जल्द दूर किया जाए इस बारे अगर कोई भी लापरवाही हुई तो उसका कड़ा संज्ञान लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसी परियोजनाएं, जिन पर कार्य समाप्ति पर है उन पर विशेष ध्यान दिया जाये जिससे उनका निर्माण कार्य तय समय सीमा के भीतर पूरा किया जा सके। कोरोना महामारी ने विकास की गति को विपरित रूप से प्रभावित किया है। इसलिए परियोजनाओं को तय समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए अतिरिक्त प्रयास किए जाने चाहिए।
इन परियोजनाओं की मंडी में रखी मुख्यमंञी ने आधारशिला
मुख्यमंत्री ने 5.61 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली राष्ट्रीय ग्राम स्वरोजगार अभियान के तहत 2.40 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले जिला पंचायत स्रोत केन्द्र का लोकार्पण किया साथ ही कोषागार कार्यालय से सकोडी पुल के बीच 2.71 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली बाईपास सड़क की आधारशिला के साथ-साथ नई मंजिलें योजना के तहत 50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले ट्रैकर्स हट की भी आधारशिला रखी। कृषि मंत्री डॉ राम लाल मारकण्डा, ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कवंर, परिवहन व वन मंत्री गोविन्द ठाकुर, सांसद रामस्वरूप शर्मा, विधायक अनिल शर्मा, इन्द्र सिंह गांधी, जवाहर ठाकुर और प्रकाश राणा, मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव डॉ. आर.एन. बत्ता, उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर, पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।