बज गया चुनावी का बिगुल, अधिसूचना जारी, लागू हुई आचार संहिता, हिमाचल में 10 जनवरी को होगा मतदान

लोकमत उदय ब्यूरो
हिमाचल में 10 जनवरी को होगा मतदान, चुनाव प्रक्रिया 12 जनवरी 2021 तक पूरी हो जायेगी, राज्य चुनाव आयोग ने नगर परिषदों, नगर पंचायतों को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. सूबे की 50 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव 10 जनवरी, 2021 को होंगे. नगर निगमों और छह नई नगर पंचायतों के चुनाव की घोषणा बाद में होगी.24 दिसंबर से पहले मतदान सूचियां तैयार कर ली जाएंगी।
24, 26 और 28 दिसंबर को उम्मीदवार सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक भर सकेंगे नामांकनपत्र
राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त पार्थसारथी मित्रा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य की 29 नगर परिषदों और 21 नगर पंचायतों में चुनाव होंगे. छह नई नगर पंचायतों अंब, चिड़गांव, कंडाघाट, नेरवा, निरमंड और आनी के चुनाव बाद में होंगे। 50 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में उम्मीदवार 24, 26 और 28 दिसंबर को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकनपत्र भर सकेंगे.29 दिसंबर की सुबह 10 बजे के बाद नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी. 31 दिसंबर की सुबह 10 से दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन वापस ले सकेंगे,नामांकन पत्र वापस लेने के तुरंत बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को चिह्न जारी होंगे.अधिसूचना के अनुसार मतदान 10 जनवरी, 2021 की सुबह 8 से शाम 4 बजे तक होगा. मतदान के तुरंत बाद मतगणना शुरू कर दी जाएगी और फिर तत्काल बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।
नहीं होंगी कोई नई घोषणाएं, जारी रहेंगे पहले से चल रहे विकास कार्य
शहरी निकाय क्षेत्रों में चुनाव घोषित होते ही सरकार अब नई घोषणाएं नहीं कर सकेगी। न ही इन क्षेत्रों में नए विकास कार्य आरंभ किए जा सकेंगे। किसी काम के लिए नए टेंडर भी नहीं लगाए जा सकेंगे। जिन क्षेत्रों में चुनाव आचार संहिता लगी है, वहां प्रदेश सरकार के प्रचार वाली सभी बैनर व होर्डिंग भी हटाए जाएंगे। चुनाव प्रचार में सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल भी नहीं किया जा सकेगा। हालांकि, इन क्षेत्रों में पहले से जो विकास कार्य किए जा रहे हैं, उन्हें जारी रखा जा सकेगा। राज्य में इस बार शहरी निकायों के चुनाव कोरोना काल में कराए जा रहे हैं। चुनाव आयोग प्रचार और मतदान के लिए दिशा-निर्देश जारी करेगा।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close