प्रवासी मजदूरो के पलायन को रोकने के लिए क्लब महिंद्रा ने बढ़ाये मदद के लिए हाथ

लोकमत उदय ब्यूरो
प्रवासी मजदूरो के पलायन को रोकने के लिए क्लब महिंद्रा ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाये है. कोरोना लॉकडाउन के चलते हिमाचल प्रदेश के सोलन में खिलौने बेचने वाले, लोहे का काम करने वाले प्रवासी मजदूरो को दो जून रोटी का जुगाड़ करना तक मुश्किल हो गया था. इसी के बाद वो अपने घरो को पलायन करने की तैयारी में थे क्लब महिंद्रा कंडाघाट को जैसे ही इस बात का पता चला उन्होने प्रशासन के साथ मिलकर लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरो को राशन देने की पूरी जिम्मेदारी ली और इन्हें आटा, चावल, नमक, तेल, रिफाइंड सहित खाने की सभी चीजो की किट प्रदान की है।
क्लब महिंद्रा रिसॉर्ट्स हिमाचल प्रदेश के क्लस्टर हेड गगनदीप सिंह ने बताया की संकट की इस घड़ी में क्लब महिंद्रा देश के साथ खड़ा है सोलन, शिमला में प्रवासी मजदूरो को अगले 10 दिनो के लिए राशन की 400 किटे दी गई है जब तक कोरोना लॉकडाउन रहेगा तब तक इसी तरहा से  प्रवासी मजदूरो  को राशन किट दी जाती रहेगी।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close