नगर पंचायत कंडाघाट के लिए पहले दिन 6 ने किया नामांकन पञ दाखिल
लोकमत उदय ब्यूरो
नगर पंचायत कंडाघाट के निर्वाचन के लिए पहले दिन सोमवार को कुल 6 ने नामांकन पञ दाखिल किया है. निर्वाचन अधिकारी एसडीएम कंडाघाट डॉ. विकास सूद ने जानकारी देते हुये बताया कि वार्ड-1 सिलहारी के लिए जितेन्द्र कुमार सुपुत्र नन्द किशोर, निवासी बृज विला, गांव सिलहारी, कंडाघाट तथा वार्ड-3 पड़ाव के लिए सुषमा, पत्नी अशोक कुमार, निवासी गांव व डाकघर कंडाघाट ने नामांकन दाखिल किया है।
वार्ड-5 राज राजेश्वरी के लिए मनीष सूद सुपुत्र हरिन्द्र लाल सूद निवासी समीप डिग्री कॉलेज कंडाघाट, रजिता सूद पत्नी मनीष सूद निवासी समीप डिग्री कॉलेज कंडाघाट सहित मयूर मेहता सुपुत्र सुरेन्द्र, निवासी गांव सिरीनगर कंडाघाट ने नामांकन प्रस्तुत किया. वार्ड -7 ब्रिजेश्वर महादेव के लिए गीता देवी पत्नी रमेश कुमार निवासी गांव सिलहारी ने नामांकन प्रस्तुत किया. निर्वाचन अधिकारी एसडीएम कंडाघाट डॉ. विकास सूद ने बताया कि नामांकन 23 तथा 24 मार्च को भी नियमानुसार भरे जा सकते हैं।