नगर निगमों, नगर पंचायतों व पंचायत प्रधानों के लिए 1073 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन, 27 मार्च तक वापस ले सकेंगे नाम
लोकमत उदय ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश में 7 अप्रैल को होने वाले 4 नगर निगम चुनाव के लिए कुल 319 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.नगर निगमों में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया 24 मार्च को समाप्त हो गई है. अब नामांकन पत्रों की छंटनी होगी और 27 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
नगर निगम के लिए सबसे ज्यादा मंडी में भरे गये 96 नामांकन
नगर निगम धर्मशाला के 17 वार्डों के लिए 86 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.15 वार्ड वाली पालमपुर नगर निगम के लिए 89 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया. मंडी नगर निगम के 15 वार्ड के लिए सबसे ज्यादा 96 नामांकन पत्र भरे गए है. सोलन नगर निगम के 17 वार्डों के लिए 48 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।छह नगर पंचायतों के लिए भी नामांकन पत्र भरने का 24 मार्च को अंतिम दिन था.नगर पंचायत कंडाघाट के लिए 20, चिड़ग़ांव के लिए 23, नेरवा 22, आनी 20, निरमंड 24 तथा अंब नगर पंचायत के लिए 33 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
चौपाल ब्लाक में 231 उम्मीदवारों ने प्रधान पद के लिए भरे नामांकन
राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी संजीव महाजन ने बताया कि धर्मपुर विकास खंड में प्रधानों के लिए 227, टुटू 154 तथा चौपाल ब्लाक में 231 उम्मीदवारों ने प्रधान पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए.नगर निगमों, नगर पंचायतों व पंचायत प्रधानों के लिए कुल मिलाकर 1073 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।