स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने पुलिस स्टेशन को दी एलिमौनियम की कुर्सियां

लोकमत उदय ब्यूरो
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सिलिहारी शाखा द्वारा कंडाघाट पुलिस स्टेशन को चार एलिमौनियम कुर्सियां दी गई है. इन कुर्सियों की सिटिंग कपैसिटी 12 है शाखा की मैंनेजर साक्षी गिरधर ने ये जानकारी दी और बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लोगों की जरूरतों को देखते हुये इस तरहा से जनहित के कार्य करता रहता हैं. कंडाघाट पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी बृजलाल सहित सभी पुलिस कर्मचारियों ने एलिमौनियम कुर्सियां देने के लिए बैंक का आभार प्रकट किया है।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close