अगले आदेशो तक कोविड-19 के चलते फिलहाल हिमाचल में नहीं खुलेगे धार्मिक स्थल

लोकमत उदय ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश में फिलहाल धार्मिक स्थल नहीं खुलेगे इस बारे प्रदेश सरकार ने सभी जिला उपायुक्तों को दिशा-निर्दश जारी किये है जिसमें धार्मिक स्थलों की व्यवस्था सुचारु करने को कहा गया हैं।
क्या आया है सरकारी फरमान
सोलन के डीसी के सी चमन ने बताया कि सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्दश में धार्मिक स्थलों की व्यवस्था सुचारु करके अवगत करवाने के लिए कहा गया है इसके बाद ही धार्मिक स्थलों को खोलने बारे निर्णय लिया जायेगा। डीसी ने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देश पर सोलन में एक कमेटी बनेगी जो सभी मंदिरो का निरीक्षण करेगी और वहां को स्टाफ को कोविड-19 से बचावो को लेकर बने दिशा-निर्देश बारे अवगत कराएगी और उन्हें इस बारे ट्रेनिंग दी जायेगी। हालाकि केंद्र सरकार धार्मिक स्थलो को खोलने के दिशा-निर्देश जारी कर चूंकि है लेकिन हिमाचल सरकार ने फिलहाल अभी इन्हें ना खोलने का निर्णय लिया है जिससे श्रद्वालु मायूस हुये है।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close