सुपर स्टार रजनीकांत का जलवाः रिलीज के चार दिन में ही अन्नाथे ने कमाये 174 करोड़
लोकमत उदय ब्यूरो
अन्नाथे ने रिलीज के चार दिन में ही 174 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट त्रिनाथ ने एक इंटरव्यू में बताया कि सुपर स्टार रजनीकांत की लेटेस्ट फिल्म ने तमिलनाडु में जबरदस्त कमाई की है.फिल्म को दिवाली वीकेंड की वजह से काफी फायदा हुआ है.लोग फिल्म देखने के लिए थिएटर्स में पहुंच रहे हैं. पिछले दिनों सुपरस्टार रजनीकांत को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है.हाल में उन्हें चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उनकी कैरोटिड धमनी की सर्जरी हुई थी.कावेरी अस्पताल की ओर से जारी एक मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, रजनीकांत कैरोटिड एंडाटेरेक्टॉमी से गुजरने के बाद ठीक हो रहे हैं। यह एक सर्जरी थी, जिसके जरिए उनके मस्तिष्क में ब्लड सर्कुलेशन को नॉर्मल करने के लिए कैरोटिड धमनी के अंदर से क्लॉट को हटाया गया है. 70 साल उम्र होने के बाद भी सिनेमा के पर्दे पर रजनीकांत का जलवा कायम है। हालांकि राजनीति में एंट्री के बावजूद वे अपनी धाक नहीं जमा पाए। खराब सेहत की वजह से उन्होंने चुनावी राजनीति में नहीं उतरने का फैसला लिया है। 3 दिसंबर 2020 को रजनीकांत ने कहा था कि वे नई पार्टी बनाएंगे और 2021 का विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे. 31 दिसंबर को नई पार्टी का ऐलान किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और 26 दिन के अंदर ही उन्होंने राजनीति छोड़ दी।