हिमाचल प्रदेश में अनलॉक प्रक्रिया शुरू, कोरोना संक्रमण मामलों में कमी के चलते 31 मई से सभी दुकानें और कार्यालय जायेगे खुल
लोकमत उदय ब्यूरो
कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के साथ हिमाचल प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 31 मई यानि सौमवार से राज्य में अब सभी दुकानें और कार्यालय खुलेंगे. दुकानें सप्ताह में पांच दिन और पांच घंटे खुली रहेगी.सरकार ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए है. दुकानें सुबह 9 बजे से दोपहर दो बजे तक खुली रहेंगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया।
कोरोना कर्फ्यू पहले की तरह रहेगा जारी
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू पहले की तरह जारी रहेगा.आर्थिक गतिविधियां प्रभावित न हो किसी वर्ग को ज्यादा कठिनाइयां न उठानी पड़े इसे ध्यान में रखते हुए 31 मई से पहले चरण का रिलेक्सेशन का दौर शुरू हो रहा है.दुकानों को खुलवाने के लिए व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल भी उनसे मिला था. उन्होने कहा कि कार्यालय भी सोमवार से 30 फीसदी उपस्थिति के साथ कार्यशील रहेंगे. केवल चार कर्मचारियों वाले स्टैंड अलोन कार्यालय पूरी क्षमता के साथ खुले रहेंगे।
आगामी आदेशों तक सभी शैक्षणिक संस्थान रहेंगे
बंद सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे,सार्वजनिक परिवहन भी आगामी आदेशों तक बंद रहेगा.इस बारे में सरकार पांच जून को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया जायेगा,31 मई को सुबह 6 बजे से 7 जून सुबह 6 बजे तक प्रभावी होने वाले अतिरिक्त निर्देशों के अलावा सभी प्रतिबंध एवं छूट प्रदेश में पहले की तरह जारी रहेंगे,दूध, ब्रेड और दवाइयों की दुकानें हमेशा की तरह शनिवार और रविवार को भी खुली रहेंगी