प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर बनाया गया मीडिया प्लान
लोकमत उदय ब्यूरो
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 3 अक्तूबर को अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण के लिए प्रस्तावित दौरे को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया प्लान बैठक की अध्यक्षता की. मुख्यमंत्री ने इस आयोजन के सीधे प्रसारण के लिए विभिन्न स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगाने के प्रबन्ध करने के निर्देश दिए. इसके अलावा, जिला मुख्यालयों सहित विभिन्न प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग लगाने के भी उन्होंने निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मियों की सुविधा के लिए मीडिया केन्द्र स्थापित किया जाए जिसमें इन्टरनेट सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव जे.सी. शर्मा ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया इसके अलावा शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर, मुख्य सचिव अनिल खाची, निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग हरबंस सिंह ब्रासकोन सहित अन्य कई वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बैठक में भाग लिया।