शिक्षा कोटे पर लगाये प्रतिबंध को ना हटाया गया तो मोर्चा करेगा प्रर्दशन, प्रवासी हिमाचलियों की सरकार को चेतावनी
लोकमत उदय ब्यूरो
अखिल भारतीय प्रवासी हिमाचल संयुक्त मोर्चा चीफ कॉर्डिनेटर एंव हिमाचल मिंञ मंडल मुम्बई के महासचिव संजीव मदन पूरी, अखिल भारतीय प्रवासी हिमाचल संयुक्त मोर्चा वरिष्ठ कॉर्डिनेटर एंव जनहित महासभा खऱड़ पंजाब के अध्यक्ष जगदेव पटियाल ने अपने संयुक्त ब्यान में कहा है कि अभी तक मोर्चा ने अपनी सभी सहयोगी सम्मानित संस्थाओं के सराहनीय सहयोग से मोर्चा चेयरमैन राजेश ठाकुर के नेतृत्व में प्रवासी हिमाचल वासी परिवारों के बच्चों के लिए अपनी ही जन्मभूमि में प्रतिबंध 85 प्रतिशत कोटा अधिकार को बहाल करवाने के लिए हर तरहा से हर जरूरी प्रयास किये है.उन्होने कहा मोर्चा ने चेयरमैन राजेश ठाकुर के नेतृत्व मे हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंञी,प्रदेश के मुख्यसचिव और हिमाचल प्रदेश के सभी लोकसभा और राज्य सभा सांसदो को मांग को लेकर ज्ञापन सौंप चूके है लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया है मोर्चा ने निर्णय लिया है अगर प्रतिबंध ना हटाया गया तो मोर्चा प्रर्दशन पर उतरेगा।
हिमाचल सरकार ने 2018 में लगाया गया था प्रतिबंध
हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार ने 2018 में रोजगार की तलाश में अपनी जन्मभूमि से बाहर देश के अन्य राज्यों में रहकर निजी क्षेञों में कार्यरत प्रवासी हिमाचल वासी परिवार के उन बच्चों को 85 प्रतिशत मैडिकल शिक्षा राज्य कोटा प्रतिबंध कर बाहरी श्रेणी में डाल दिया है जिन्ह बच्चो ने अपनी मम्मी पापा की रोजगार वाली मजबूरी के चलते अपनी 12 तक कि स्कूलिंग बाहरी राज्यों से की है या फिर अभी कर रहे है हिमाचल सरकार ने प्रवासी हिमाचली बच्चों को हिमाचल राज्य कोटे के अधिकार क्षेञ से बाहर कर दिया है 2018 से लगातार देशभर के अलग-अलग राज्यों से रहकर निजी क्षेञों में कारर्यत प्रवासी हिमाचली परिवार इस पर आवाज उठा रहे है लेकिन अभी तक इनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है।