10वीं के नतीजो में कसौली इंटरनेशनल स्कूल धर्मपुर सोलन ने मारी बाजी, बधाईयों का लगा तांता
लोकमत उदय ब्यूरो
कसौली इंटरनेशनल स्कूल धर्मपुर सोलन में बधाईयों का तांता लग गया है स्कूल के छाञ अंकुर यादव ने सीबीएसई द्वारा घोषित 10वीं कक्षा के नतीजों में सोलन जिला भर में प्रथम स्थान हासिल किया है अंकुर यादव को 98 प्रतिशत अंक हासिल हुये है वही स्कूल के अन्य सभी छाञो के नतीजे भी बेहतर रहे है सभी ने 90 से 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रौशन किया है स्कूल के प्रबंध निर्देशक हीरा ठाकुर ने सभी छाञ-छाञाओं, उनके अभिभावको और शिक्षकों को नतीजो की बधाई दी है वही स्कूल के प्रिसिंपल डॉ संजीव मैनरा ने बताया कि कुशल प्रबंधन और शिक्षकों की मेहनत के बल पर कसौली इंटरनेशनल स्कूल की अपनी एक अलग पहचान बन चूकि है स्कूल के छाञ-छाञाए पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद और अन्य सभी प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे है बच्चों का भविष्य यहां सुनेहरा है।
Live Cricket
Live Share Market