आक्रोशः सड़क पर पड़े बड़े-बड़े गड्ढे, उड़ रही धूल, दुर्घटनाओं का अंदेशा, बार-बार शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं
लोकमत उदय ब्यूरो
बदहाल सड़क के चलते राहगीरों और चालकों को भारी परेशानिया झेलनी पड़ रही है. लगातार की जा रही शिकायतो के बाबजूद कसौली मंडल की गढ़खल-शामाघाट की खस्ताहाल सड़क की जब किसी ने कोई सूद ना ली तो खस्ताहाल सड़क से गुस्साए लोगों को लोक निर्माण विभाग के खिलाफ रोष जताते हुए धरना देने के लिये मजबूरन होना पड़ा जिसके बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, लोगों का आरोप है. कि सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़े हैं. जिसके चलते दुर्घटनाओं का अंदेशा बना हुआ है. बाबजूद इसके लोक निर्माण विभाग सड़क की मरम्मत नहीं कर रहा है।
ग्रामीणों के धरना देने पर मौके पर पहुंचे आलाधिकारी, सड़क को दुरूस्त करने का दिया आश्वासन
दिग्विजय सिंह, ओमप्रकाश, तृप्ता शर्मा,नरेश कुमार ने बताया कि गड़खल से शामाघाट तक की 9 किलोमीटर लंबी सड़क की हालत लंबे अरसे से खराब है. इसको लेकर गांगुडी पंचायत का प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल से भी मिला था. जिसके बाद लोक निर्माण विभाग ने महज औपचारिकता के लिये सड़क पर मिट्टी बिछाई, जो लोगो के लिये सिरदर्द बन गई, धूल उड़ने से लोगों को परेशानी हो रही थी कई बार शिकायत भी की गई लेकिन कही कोई सुनावाई नहीं हुई. सड़क पर धरने का पता लगते ही लोक निर्माण विभाग कसौली के अधिशासी अभियंता राजेश गर्ग की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंची और उन्होनें लोगों को दो किमी के भाग को पक्का करने का आश्वासन दिया और कहा कि बजट आते ही सड़क को दुरुस्त किया जाएगा. वही लोगो ने कहा है कि यदि जल्द से जल्द पूरी सड़क की हालत को सुधारा ना गया तो उन्हें दोबारा से धरने पर बैठने के लिये मजबूर होना पड़ेगा।