शहीद सिकंदर सिंह बोहली पाठशाला में ऊर्जा एवं जल संरक्षण कार्यशाला आयोजित
लोकमत उदय ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश काउंसिल फॉर साइंस टेक्नोलॉजी एंड एनवायरमेंट के सौजन्य से सोलन जिला के शहीद सिकंदर सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बोहली में ऊर्जा एवं जल संरक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉक्टर मंजुला शर्मा ने की। रिसोर्स पर्सन अभिषेक तनेजा ने बताया कि किस तरहा से रोजमर्रा के जीवन में हम जल और जल स्रोतों को प्रदूषित कर रहे हैं इस दौरान उन्होने इसके बचाव के उपाय एवं जल संचयन की विधियो की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की। इन्होंने विशेष रूप से “मेरा उत्पादन मेरी जिम्मेदारी” पर बल देते हुए कहा कि जो कूड़ा कचरा हमारे द्वारा उत्पन्न किया जाता है उसके निपटान की जिम्मेवारी भी हमारी ही होनी चाहिए।
किस प्रकार के बजट का प्रावधान है प्रवाधान
जल शक्ति विभाग के जयदेव गॉड ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की ओर से ग्रामीण स्तर पर पानी के स्रोतों के रखरखाव व उनकी साफ सफाई के लिए किस प्रकार के बजट का प्रावधान है। इस दौरान कुमारी मनीषा ने ऊर्जा संरक्षण के विभिन्न उपाय एवं लाभ से संबंधित बहुमूल्य जानकारी प्रदान की। प्रधानाचार्य द्वारा सभी प्रतिभागियों को कार्यशाला में भाग लेने हेतु प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस कार्यशाला में लगभग 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस दौरान राकेश कुमार प्रधान ग्राम पंचायत बोहली, प्रधान मधुबन महिला ग्राम संगठन बोहली, स्नेह लता व सदस्य, मेहर सिंह प्रधान एस.एम.सी.राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बोहली, अभिभावक वर्ग, अध्यापक वर्ग व विद्यार्थियों ने विशेष रुप से भाग लिया|