सीसीटीवी कैमरों से अब प्रदेश भर में रहेगी पैनी नजर, मुख्यमंत्री ने किया पुलिस कमान सेंटर का शुभारंभ

लोकमत उदय ब्यूरो
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश पुलिस मुख्यालय में सीसीटीवी निगरानी मैट्रिक्स और कमान सेंटर का शुभारंभ किया इससे अब सीसीटीवी कैमरों से प्रदेश में पैनी नजर रखने को आधुनिक सिस्टम राजधानी में स्थापित हो गया है. मैट्रिक्स केंद्र अपराधों की रोकथाम और ट्रैफिक प्रबंधन में मददगार होगा. जयराम ठाकुर ने बताया कि करीब 70 लाख की आबादी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में सीसीटीवी कैमरों का नेटवर्क तेजी से बढ़ाया जाएगा. मौजूदा समय में 19 हजार सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. इस संख्या को चरणबद्ध तरीके से 68 हजार तक पहुंचाया जाएगा. उन्होनें कहा कि सीसीटीवी लगाने के साथ ही उनके रखरखाव को लेकर भी बजट की व्यवस्था की जाएगी. वर्तमान में कुल्लू, सिरमौर, किन्नौर और बद्दी पुलिस जिलों में जिला कमान केंद्र प्रभावी रूप से कार्य कर रहे हैं।
विद्यार्थी पुलिस अधिकारियों के साथ पारस्परिक चर्चा कर सकेंगे
जयराम ठाकुर ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य पुलिस कर्मचारियों को नई तकनीकों, अपराधों का सामयिक एवं भौगोलिक विश्लेषण, समय-समय पर होने वाले अपराधों की प्रवृत्ति, यातायात प्रबंधन, ई-चालान, बीट पैट्रोलिंग प्रणाली, जोखिम एवं सुरक्षा विश्लेषण तथा साईबर न्याय संबंधी एवं साईबर सुरक्षा के बारे में अपना ज्ञानवर्धन करने की सुविधा प्रदान करना है. प्रदेश पुलिस और आईआईटी मंडी के मध्य यह सहयोग अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों, क्षमता वृद्धि पर आधारित होगा, जिसमें पुलिस अधिकारी, आईआईटी संकाय, शोधकर्ता और विद्यार्थी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से आईआईटी विद्यार्थियों को पुलिस की कार्यप्रणाली जानने और समझने का मौका मिलेगा और प्रदेश पुलिस की विभिन्न इकाइयों में उनको प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. विद्यार्थी पुलिस अधिकारियों के साथ पारस्परिक चर्चा कर सकेंगे, ताकि उन्हें अपराधों से जुड़े विभिन्न तकनीकी पहलुओं के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।
सीसीटीवी निगरानी मैट्रिक्स प्रणाली भविष्य सूचक पुलिस मॉडल पर केंद्रित
मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे प्रदेश पुलिस अधिकारियों विशेषकर जांच अधिकारियों को भी तकनीकी क्षेत्र में हुई उन्नति और पुलिस की व्यवहारिक कार्यप्रणाली में इसका उपयोग करने के बारे में अपनी जानकारी में वृद्धि का अवसर प्राप्त होगा. इस आपसी सहयोग के अंतर्गत पुलिस कार्यप्रणाली में सुधार होगा और विशेषकर पीटीसी डरोह और राज्य पुलिस की अन्य इकाइयों में दिए जाने वाले प्रशिक्षण में सुधार आएगा. उन्होंने कहा कि अपने सभी घटकों के एकीकरण के साथ सीसीटीवी निगरानी मैट्रिक्स प्रणाली भविष्य सूचक पुलिस मॉडल पर केंद्रित है. जो अपराध होने से पहले इसे रोकने के सिद्धांत पर कार्य करेगी. इस प्रणाली की अवधारणा अपराधों का पूर्वानुमान, अपराधियों एवं अपराध के शिकार होने वाले लोगों का पूर्वानुमान लगाने के साथ-साथ अपराध स्थलों और समय का पूर्वानुमान करना भी है।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close