हिमाचल दिवस पर एलीट इंटरनेशनल स्कूल कंडाघाट में धूम धड़का
लोकमत उदय ब्यूरो
एलीट इंटरनेशनल स्कूल कंडाघाट में हिमाचल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर स्कूल को हिमाचली थीम से सजाया गया था। स्कूली छाञ-छाञाएं हिमाचली परिधान में स्कूल पहुंचे थे जिसमें वो आकर्षक और मनमोहक लग रहे थे इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसने सभी का मन मोह लिया। छाञ-छाञाओं ने लोक नृत्य, गायन की प्रस्तुति देकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। एलीट इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल ने हिमाचल प्रदेश की संस्कृति और इतिहास के बारे में जानकारी दी।
Live Cricket
Live Share Market