शहरी निकायों में 420 जन-प्रतिनिधियों सहित हिमाचल में पंचायत चुनाव में कुल 30565 का होगा चयन

लोकमत उदय ब्यूरो
पंचायत चुनाव में हिमाचल में कुल 30565 और शहरी निकायों में 420 जन-प्रतिनिधियों का चूने जाएगे. इनमें 3615 प्रधान, इतने ही उपप्रधान, 21390 वार्ड मेंबर, 1696 पंचायत समिति सदस्य, 249 जिला परिषद सदस्य और 420 शहरी निकाय सदस्यो का चयन होना है. शहरी निकाय के चुनाव को लेकर पहले अधिसूचना जारी हो चूकिं है.अब पंचायत चुनाव के शेड्यूल का इंतजार हो रहा है.चुनाव आयोग इसकी घोषणा कभी-भी कर सकता है इसके तुरंत बाद प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी।
नगर निकाय चुनाव ईवीएम से
पंचायत चुनाव के लिए सभी जिला को पोस्टल बैलेट, आरओ हैंड बुक, एआरओ हैंड बुक का वितरण आरंभ हो चूका है. इसके अलावा चुनाव सामग्री पहले ही सभी जिला को दी जा चुकी है. ज्यादातर जिला में मतपेटियां भी पहले ही पहुंचा दी गई हैं. बर्फ बाहुल क्षेत्र पांगी, भरमौर, काजा, केलांग, चंबा, लाहुल को पहले ही बैलेट पेपर भेज दिए गए हैं. वहीं, नगर निकाय चुनाव ईवीएम से करवाए जाएंगे।
60 हजार से अधिक कर्मचारी देगे ड्यूटी
चुनावों में 60 हजार से अधिक कर्मचारी ड्यूटी देंगे. इनमें तकरीबन 16 हजार पुलिस व होमगार्ड के जवान होंगे. अन्य कर्मचारी शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित सरकार के दूसरे विभागों, बोर्ड व निगमों से तैनात किए जाएंगे।
तीन चरणो में हो सकते है चुनावो
पंचायत चुनावों के लिए 21390 से अधिक पोलिंग बूथ स्थापित किए जाएंगे, जबकि शहरी निकाय चुनाव के लिए 420 से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.ऐसी भी संभावना जताई जा रही है. कि राज्य में पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे. जिसमें अधिक बर्फ बाहुल इलाकों में पहले चरण में, बर्फ वाले इलाकों में दूसरे व अन्य क्षेत्रों में तीसरे चरण में चुनावों करवाये जा सकते है।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close